SMS अस्पताल में 15 दिन में आए 1.28 लाख मरीज:सामान्य वायरल पोस्ट ब्रोन्काइटिस एलर्जी में बदला, 3-4 हफ्ते में भी ठीक नहीं हो रही खांसी

इस बार मौसम में बार-बार बदलाव से सामान्य वायरल से ग्रसित मरीज भी लंबे समय तक ठीक नहीं हो पा रहे। जिस तरह लोग कोविड के बाद पोस्ट कोविड संक्रमण से जूझ रहे थे, ठीक उसी तरह सामान्य वायरल मरीज पोस्ट वायरल एलर्जी की चपेट में आ रहे हैं। पोस्ट वायरल इंफेक्शन में सबसे ज्यादा ब्रोन्काइटिस एलर्जी के केस हैं। ऐसे में सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज में जुकाम, बुखार तो एक हफ्ते में ठीक हो रहे हैं, लेकिन ब्रोन्काइटिस एलर्जी से चार-पांच दिन में ठीक होने वाली खांसी तीन से चार हफ्ते में भी ठीक नहीं हो रही।

ऐसे मरीजो में एच3एन2, यूआरआई, एडिनोवायर, कोविड की रिपेार्ट भी निगेटिव आ रही है। एसएमएस अस्पताल की ओपीडी में 5 से 19 फरवरी तक 1 लाख 28 हजार 332 मरीज आए, इनमें 50 फीसदी मौसमी बीमारी से पीड़ित थे।

मल्टीपल कॉम्बिनेशन में ज्यादा एमजी की दवा लिख रहे
सीनियर प्रोफेसर डॉ. पुनीत सक्सेना ने बताया कि ओपीडी में बुखार-गले में खराश या सामान्य वायरल के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। इनमें से 10 में से 4 में पोस्ट ब्रोन्काइटिस एलर्जी देखने को मिल रही है। वायरल से सूखी खांसी चलनी शुरू हो रही है, जो दो या उससे ज्यादा हफ्तों तक ठीक नहीं हो रही।

आमतौर पर मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीजों में वायरस डिटेक्ट नहीं हो पा रहे हैं। इससे कोविड समेत दूसरे वायरस की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है। ऐसे मरीजों पर सामान्य दवाएं भी कम असरदार हो रही हैं, ऐसे में मरीज को मल्टीपल कॉम्बिनेशन में ज्यादा एमजी की दवाई लिखनी पड़ रही है।

संक्रमण: परिवार में एक-दूसरे से बीमार हो रहे
ये सामान्य रेस्पिरेटरी वायरस इन्फ्लूएंजा, सिंस्टिएल वायरस है। तापमान में लगातार बदलाव से ऐसा हो रहा है। इसमें लंबे समय तक खांसी की समस्या रहती है, ऐसे केसेज में निमोनिया रेयर है। वायरल इंफेक्शन के बाद शुरुआत में सामान्य खांसी, बुखार, जुकाम जैसे लक्षण दिखते हैं।

कई मरीजों को बुखार भी नहीं होता लेकिन सामान्य वायरल एलर्जिक ब्रोन्क्राइटिस में बदल जाता है। इसमें खांसी लंबे समय तक रहती है, ये रुटीन रेस्पिरेटरी पैनल वायरस का वैरिएंट है। परिवार में एक व्यक्ति चपेट में आने के बाद अन्य सदस्य भी बीमार हो रहे।

15 दिन से दिन-रात के पारे में 12 से 15 डिग्री का अंतर
जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ने के बाद फरवरी में दिन-रात के पारे में भी लगातार उतार चढ़ाव भरा रहा। पहले हफ्ते में अच्छी मावठ होने के बाद अचानक रात का तापमान लुढ़का जबकि दिन में तापमान सामान्य से ज्यादा रहा। मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी 5 फरवरी बाद ही ज्यादा बढ़ा है। बीते 2 दिन से दिन-रात के तापमान में 10 से 15 डिग्री का अंतर है। 19 फरवरी की रात न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि दिन का तापमान 3 डिग्री लुढ़ककर 29.1 डिग्री दर्ज हुआ।

 

 

SMS अस्पताल में 15 दिन में आए 1.28 लाख मरीज:सामान्य वायरल पोस्ट ब्रोन्काइटिस एलर्जी में बदला, 3-4 हफ्ते में भी ठीक नहीं हो रही खांसी

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग: 11 बजे तक 26.67% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 33%, बिहार में चुनाव के दौरान दो की मौत | केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट ने केस फाइल मांगी, पूछा- 2 साल में 100 करोड़ का मामला 1100 करोड़ कैसे हो गया | भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मारी: एमपी की 9 लोकसभा सीटों 11 बजे तक 30.21% वोटिंग, राजगढ़ में शराब पीकर पहुंचा पीठासीन अधिकारी | राहुल बोले- 400 सीट छोड़िए, इन्हें 150 भी नहीं मिलेंगी: आलीराजपुर में कहा- संविधान खत्म करना चाहती है बीजेपी और आरएसएस | मंत्री पीएस के नौकर के घर मिले ₹25 करोड़: रांची में 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी | सरकारी टीचर और उसके साथियों ने किया प्रिंसिपल का किडनैप: नौकरी लगाने के नाम पर हड़प लिए थे 10 लाख, पुलिस ने 4 घंटे पीछा कर छुड़ाया | तीसरा फेज, 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल: MP में मामा, महाराजा और राजा की किस्मत दांव पर, महाराष्ट्र में ननद-भौजाई मैदान में | भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी |