पुलिस एनकांउटर में 1 तस्कर की मौत, दूसरा हुआ घायल, धोरों में गूंजी गोलियों की आवाज

राजस्थान के बाड़मेर जिले के गिड़ा थाना इलाके चीबी गांव के पास जोधपुर ग्रामीण पुलिस, डीएसटी टीम और बाड़मेर पुलिस की तस्करों से मुठभेड़ (Encounter) हो गई. इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से हुई फायरिंग में गोली लगने से 25 हजार रुपये के इनामी तस्कर ओम प्रकाश जाट (23) की मौत हो गई और कोशलाराम जाट (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. कोशलाराम पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है. उसे बाड़मेर के बालोतरा स्थित नाहटा चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार देने के बाद जोधपुर रेफर किया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है. अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जोधपुर ग्रामीण पुलिस और डीएसटी टीम मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को दोपहर बाद तस्करों का पीछा कर रही थी. इसकी सूचना बाड़मेर पुलिस को भी दी गई थी. इस दौरान करीब साढ़े तीन बजे बाड़मेर जिले के गिड़ा चीबी गांव में पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. तस्करों ने बचाव के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ में ओमप्रकाश की मौत हो गई और कोशलाराम घायल हो गया. ओमप्रकाश के सीने में गोली लगी बताई जा रही है जिससे उसने दम तोड़ दिया. वहीं कोशलाराम के हाथ में गोली लगी बताई जा रही है.

ऐसा पहली बार हुआ है कि पुलिस की ओर से इस एनकाउंटर मामले में सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर के अलावा किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं की जा रही है. ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि एनकाउंटर से जुड़ा कोई बड़ा राज छिपा हुआ है जो अभी पुलिस उजागर नहीं करना चाहती. वहीं पुलिस ने एनकाउंटर स्थल को सीज कर दिया है. उसकी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. एनकाउंटर स्थल के नजदीक किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. वहां और जोधपुर अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात दिए गए हैं. ताकि कोई भी आम आदमी या मीडियाकर्मी वहां नहीं पहुंच सके.

मृतक तस्कर ओमप्रकाश का शव बालोतरा के नाहटा अस्पताल में रखा हुआ है. नाहटा अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहां आज ओमप्रकाश के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. राजस्थान पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी कि 25 हजार के इनामी बदमाश ओम प्रकाश जाट और 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश कोशलाराम जाट का एनकाउंटर किया गया है. इसमें ओमप्रकाश की मौत हो गई है जबकि कोशलाराम घायल हो गया है. दोनों ही आला दर्जे के बदमाश और मादक पदार्थ और डोडा पोस्त के तस्कर हैं.

मुठभेड़ के दौरान कितने राउंड फायर हुए हैं पुलिस ने अभी तक इसकी संख्या नहीं बताई है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वह इस घटनाक्रम से जुड़ी प्रत्येक गतिविधि पर नजर बनाए हुए है. इस मामले पुलिस की ओर से गिड़ा पुलिस थाने में एफआईआर करवाई गई है. बताया जा रहा है कि फायरिंग में कुछ पुलिसकर्मियों के भी गोलियां लगी लेकिन बुलेटफूफ्र जैकेट पहने होने के कारण वे बच गए. पुलिस की गाड़ियों पर भी गोलियां लगी है.

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राहुल गांधी 6 मई को झाबुआ,7 मई को बड़वानी आएंगे: थर्ड फेज में कांग्रेस लीडरशिप के दौरे बढ़े | जयपुर की किन्नर नीमकाथाना में लहूलुहान हालत में मिली: प्राइवेट पार्ट लकड़ी से डैमेज किया गया, दो दोस्तों के साथ घूमने निकली थी | हूतियों के हमले वाले जहाज पर पहुंची भारतीय नौसेना: हेलिकॉप्टर से एरियल रैकी भी की, कहा- 22 भारतीय समेत सभी 30 क्रू मेंबर सेफ | छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा, 9 की मौत: खड़े ट्रक में जा घुसी पिकअप, मरने वालों में 5 महिलाएं और 3 बच्चों में 2 जुड़वा बहनें | SI ने नशे में बाइक-ऑटो को मारी टक्कर, लोगों को खदेड़ने 3 थानों की फोर्स बुलाई | कर्नाटक का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल: सैकड़ों ​वीडियो मिले, दावा- महिलाएं रोती रहीं, देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल शूट करते रहे, FIR दर्ज | हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर कार और बाइक जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई | PM मोदी पर 6 साल चुनावी बैन लगाने की मांग: भगवान-मंदिरों के नाम पर वोट मांगने का आरोप, दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई 29 अप्रैल को | बेगूसराय में विवाहिता का शव बरामद, पिता ने हत्या तो पति ने आत्महत्या की बात कही | TMC को बदनाम करने की कोशिश कर रही है CBI, निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र |