बाड़मेर में स्कूल बस और ट्रक में भीषण भिड़ंत, प्रिंसिपल और एक छात्रा की मौत, 27 घायल

बाड़मेर जिले में शनिवार रात एक स्कूल बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूल प्रिंसिपल और एक छात्रा की मौत हो गई। जबकि शिक्षक समेत 27 स्टूडेंट्स घायल हो गए हैं। इनमें से तीन बच्चियों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें हायर सेंटर जोधपुर जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।

स्कूल बस और ट्रक एक्सीडेंट में स्कूली बच्चे, शिक्षक सहित 27 स्टूडेंट्स घायल हुए हैं। इन घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। इत्तिला मिलने पर प्रशासन की आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और कुशेलक्षेम पूछी। भारतमाला सड़क मार्ग पर स्कूल बस और हाईवा ट्रक के बीच यह भीषण टक्कर हुई। हादसे में स्कूल के प्रधानाचार्य इब्राहिम और एक छात्रा शमीना की मौत हो गई है।

शनिवार रात को बाड़मेर जिले के रामसर पुलिस थाना इलाके में सेहलाऊ गाँव के पास भारतमाला सड़क मार्ग पर हाइवा ट्रक (डम्पर) और स्कूल बस टकरा गए। टक्कर इतनी तेज़ थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। एक साइड से बस चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों की चीखें और रोना धोना सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। उनमें से ही किसी ने पुलिस को सूचना दी। तब पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गगरिया, चौहटन अस्पताल में ले जाया गया। वहीं गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल और जोधपुर रेफर किया गया है।  जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर अंजुम ताहिर समां, एसपी दिगंत आनंद भी जिला अस्पताल पहुँचे और चिकित्सकों से घायलों के ट्रीटमेंट पर चर्चा की।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अंजुम ताहिर समां ने बताया कि रामसर थाना इलाके में भारतमाला सड़क मार्ग पर स्कूल बस और हाईवा ट्रक के बीच भिड़ंत हुई है। बस में करीब 30 लोग सवार थे। इस हादसे में स्कूल के प्रधानाचार्य और एक छात्रा की मौत हुई है। जबकि 3 बच्चियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। हादसे में अन्य घायलों का गगरिया, चौहटन और जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। चिकित्सा अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार के लिए निर्देश दिए हैं।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
प्रदेशभर में 14 जून को नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, 29 मई तक किए जा सकेंगे आवेदन, 19 जिलों में बनाए जाएंगे एग्जाम सेंटर | मुंबई में CSMT पर लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, हार्बर लाइन सेवाएं बाधित | देहरादून में भीषण अग्निकांड, एक साथ 22 झोपड़ियां जलकर हुई खाक, पांच गैस सिलेंडर भी फटे | राहुल गांधी 6 मई को झाबुआ,7 मई को बड़वानी आएंगे: थर्ड फेज में कांग्रेस लीडरशिप के दौरे बढ़े | जयपुर की किन्नर नीमकाथाना में लहूलुहान हालत में मिली: प्राइवेट पार्ट लकड़ी से डैमेज किया गया, दो दोस्तों के साथ घूमने निकली थी | हूतियों के हमले वाले जहाज पर पहुंची भारतीय नौसेना: हेलिकॉप्टर से एरियल रैकी भी की, कहा- 22 भारतीय समेत सभी 30 क्रू मेंबर सेफ | छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा, 9 की मौत: खड़े ट्रक में जा घुसी पिकअप, मरने वालों में 5 महिलाएं और 3 बच्चों में 2 जुड़वा बहनें | SI ने नशे में बाइक-ऑटो को मारी टक्कर, लोगों को खदेड़ने 3 थानों की फोर्स बुलाई | कर्नाटक का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल: सैकड़ों ​वीडियो मिले, दावा- महिलाएं रोती रहीं, देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल शूट करते रहे, FIR दर्ज | हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर कार और बाइक जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई |