मध्यप्रदेश में खिला कमल का फूल, बीजेपी को मिला पूर्ण बहुमत

मध्यप्रदेशः मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के नतीजे करीब-करीब साफ हो गए हैं. अभी तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP)को दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत मिलता दिख रहा है. चुनाव आयोग की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, अब तक BJP 160 के करीब पहुंच गयी है. जो कि सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत का आंकड़ा है. 

जबकि कांग्रेस की सीटों की बात करें तो कांग्रेस ने 60 प्लस का आंकड़ा साझा किया है. बता दें कि बहुमत का आंकड़ा 116 है. जिसको बीजेपी की सरकार पार करने में सफल हुई है. कांग्रेस ने कई सेंटर पर दोबारा काउंटिंग को लेकर हगांमा किया है.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह जनादेश किसी पार्टी के नफा नुकसान की बात नहीं है. सिंधिया ने कहा कि यह साफ साफ बात है कि प्रजातंत्र में जो व्यक्ति जमीन से जुड़ा है, जो पार्टी जमीन से जुड़ी हुई है. जो पार्टी जमीनी लेवल पर काम करती है, उसी पार्टी पर जनता भरोसा करती है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की जो नीतियां मध्य प्रदेश में रही हैं, जनता के कल्याण की नीतियां रही हैं. उसका पूरा लाभ बीजेपी को मिला है.

उन्होंने कहा कि केंद्र में हमारी डबल ईंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में चल रही है. इस त्रिमूर्ति का ही प्रतिफल है कि हम इस स्थिति में हैं. केंद्र की त्रिमूर्ति और मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और बीडी शर्मा के नेतृत्व में एक-एक बीजेपी का कार्यकर्ता एकजुट है. उसी का प्रतिफल है कि आज परिणाम हमारे पक्ष में आए हैं.

बता दें कि आज चार राज्यों में काउंटिंग जारी है. जिसमें से तीन राज्यों में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला. तेलंगाना में कुल 119 सीटें है. ऐसे में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 60 आंकड़ा पार करना होगा. राज्य में 60 सीटों के साथ पार्टी सरकार बनाने में सक्षम  होगी. इसके अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में भी काउंटिंग जारी है. राजस्थान में कुल 199 सीटें है. मध्यप्रदेश में कुल 230 सीटें है. जबकि मध्यप्रदेश मे कुल 230 सीटें है. 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
प्रदेशभर में 14 जून को नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, 29 मई तक किए जा सकेंगे आवेदन, 19 जिलों में बनाए जाएंगे एग्जाम सेंटर | मुंबई में CSMT पर लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, हार्बर लाइन सेवाएं बाधित | देहरादून में भीषण अग्निकांड, एक साथ 22 झोपड़ियां जलकर हुई खाक, पांच गैस सिलेंडर भी फटे | राहुल गांधी 6 मई को झाबुआ,7 मई को बड़वानी आएंगे: थर्ड फेज में कांग्रेस लीडरशिप के दौरे बढ़े | जयपुर की किन्नर नीमकाथाना में लहूलुहान हालत में मिली: प्राइवेट पार्ट लकड़ी से डैमेज किया गया, दो दोस्तों के साथ घूमने निकली थी | हूतियों के हमले वाले जहाज पर पहुंची भारतीय नौसेना: हेलिकॉप्टर से एरियल रैकी भी की, कहा- 22 भारतीय समेत सभी 30 क्रू मेंबर सेफ | छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा, 9 की मौत: खड़े ट्रक में जा घुसी पिकअप, मरने वालों में 5 महिलाएं और 3 बच्चों में 2 जुड़वा बहनें | SI ने नशे में बाइक-ऑटो को मारी टक्कर, लोगों को खदेड़ने 3 थानों की फोर्स बुलाई | कर्नाटक का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल: सैकड़ों ​वीडियो मिले, दावा- महिलाएं रोती रहीं, देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल शूट करते रहे, FIR दर्ज | हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर कार और बाइक जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई |