पीएम मोदी सहारनपुर रैली LIVE : कार्यक्रम में पहुंचे प्रधानमंत्री, सीएम योगी बोले- दुनिया को विकास का मॉडल दे रहा भारत - PM Modi UP Saharanpur Visit

सहारनपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सहारनपुर में राधा स्वामी सत्संग मैदान पर रैली को संबोधित करेंगे. वह एक सप्ताह में दूसरी बार यूपी के दौरे पर हैं. वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं. रैली में यूपी के अलावा हरियाणा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी मौजूद हैं. इसके अलावा रालोद मुखिया जयंत चौधरी भी मंच साझा करेंगे. पीएम सहारनपुर की रैली से शामली, मुजफ्फरनगर के अलावा आसपास के मतदाताओं को भी साधने की पुरजोर कोशिश करेंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज दुनिया के सबसी बड़ी पार्टी भाजपा का स्थापना दिवस पर है. मैं पीएम का इस मौके पर अभिनंदन करता हूं. हमारे लिए संगठन ही सेवा है. भारतीय जनता पार्टी की एकएक कार्यकर्ता आम जनमानस से विश्वास का प्रतीक बनकर पूरी तरह कार्य कर रहे हैं. हम एक एक जैसे भारत का दर्शन कर रहे हैं, जो ग्लोबल लीडर के तौर पर जाना जा रहा है. दुनिया को भारत विकास का मॉडल दे रहा है. मोदी जी के नेतृत्व में सारे बैरियर समाप्त हुए. हम नए भारत का दर्शन कर रहे है. आने वाली पीढ़ी को मजबूत बना रहे हैं.

पीएम मोदी की रैली सुबह शुरू होगी. राधा स्वामी सत्संग मैदान में 2 लाख लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है. पीएम करीब 45 मिनट तक जिले में रहेंगे. पीएम के साथ करीब 30 नेता मंच साझा करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एसपीजी, पुलिस और पीएसी मिलाकर कुल तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं. 5 कंपनी पीएसी के अलावा 1500 कांस्टेबल की भी तैनाती की गई है.

पीएम मोदी की पश्चिमी यूपी में यह दूसरी रैली है. इससे पहले पीएम ने 31 मार्च को मेरठ में चुनावी रैली की थी. पिछले चुनावों में भी पीएम सहारनपुर आ चुके हैं. साल 2014 के चुनाव में पीएम ने यहां रैली की थी. विधानसभा चुनाव 2017 से पहले भी यहां पीएम की जनसभा हो चुकी है. इसके अलावा 2019 और 2022 के चुनाव में भी पीएम ने यहां जनसभा की थी.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पीएम की यह रैली खास मानी जा रही है. काफी समय बाद रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी भी पीएम के साथ नजर आएंगे. रैली में एनडीए के सहयोगी दलों से जुड़े नेता भी शामिल होंगे. वहीं रैली को लेकर कई मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
प्रदेशभर में 14 जून को नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, 29 मई तक किए जा सकेंगे आवेदन, 19 जिलों में बनाए जाएंगे एग्जाम सेंटर | मुंबई में CSMT पर लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, हार्बर लाइन सेवाएं बाधित | देहरादून में भीषण अग्निकांड, एक साथ 22 झोपड़ियां जलकर हुई खाक, पांच गैस सिलेंडर भी फटे | राहुल गांधी 6 मई को झाबुआ,7 मई को बड़वानी आएंगे: थर्ड फेज में कांग्रेस लीडरशिप के दौरे बढ़े | जयपुर की किन्नर नीमकाथाना में लहूलुहान हालत में मिली: प्राइवेट पार्ट लकड़ी से डैमेज किया गया, दो दोस्तों के साथ घूमने निकली थी | हूतियों के हमले वाले जहाज पर पहुंची भारतीय नौसेना: हेलिकॉप्टर से एरियल रैकी भी की, कहा- 22 भारतीय समेत सभी 30 क्रू मेंबर सेफ | छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा, 9 की मौत: खड़े ट्रक में जा घुसी पिकअप, मरने वालों में 5 महिलाएं और 3 बच्चों में 2 जुड़वा बहनें | SI ने नशे में बाइक-ऑटो को मारी टक्कर, लोगों को खदेड़ने 3 थानों की फोर्स बुलाई | कर्नाटक का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल: सैकड़ों ​वीडियो मिले, दावा- महिलाएं रोती रहीं, देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल शूट करते रहे, FIR दर्ज | हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर कार और बाइक जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई |