हरियाणा में स्कूल बस पलटने से 7 बच्चों की मौत: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख, परिवहन मंत्री ने दिए कार्रवाई के आदेश - Haryana School Bus Accident

बस में 35-40 बच्चे थे सवार: सूत्रों के मुताबिक निजी स्कूल जीएल पब्लिक स्कूल की बस में लगभग 35 से 40 बच्चे सवार थे. आज सरकारी छुट्टी के दिन भी स्कूल लगाया जा रहा था. सूत्रों के मुताबिक जहां पर यह हादसा हुआ है वहां पर तीखा मोड़ होने की वजह से बस पर ड्राइवर नियंत्रण नहीं पा सका, जिसकी वजह से बस पेड़ से जा टकराई और पलट गई.

सरकारी छुट्टी के बावजूद खुला था स्कूल: इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जो काफी दर्दनाक है. हैरानी की बात यह है कि आज ईद को लेकर सरकारी छुट्टी होने के बावजूद स्कूल खुला था. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. घायल छात्रों को अस्पताल भेजा जा रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस वजह से यह हादसा हुआ.

घायल छात्र ने किए चौंकाने वाले खुलासे: वहीं, महेंद्रगढ़ के कनीना में एक निजी स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हुए एक छात्र ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. घायल छात्रा का कहना है "ड्राइवर नशे में था. ड्राइवर ने दारू पी रखी थी और उसने स्पीड 120 रखी थी, जिससे संतुलन बिगड़ गया. जिसके चलते बस हादसा हुआ."

ड्राइवर ने पी रखी थी शराब!: जानकारी के मुताबिक बस ड्राइवर ने हादसे के वक्त शराब पी रखी थी. ड्राइवर का मेडिकल करवाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है कि ड्राइवर नशे में था या नहीं था.

बच्ची को देखने जा रहे माता-पिता का भी एक्सीडेंट: महेंद्रगढ़ में स्कूल बस हादसे में कई घरों के चिराग बुझ गए हैं. कई परिवारों में मातम पसर गया है. हादसे की सूचना पाकर माता-पिता जब अपनी बच्ची को देखने दौड़े तो रास्ते में उनका भी एक्सीडेंट हो गया. जानकारी के अनुसार बच्ची की माता का पैर टूट गया है. सूत्रों के मुताबिक स्कूल बस हादसे में बच्ची की भी मौत हो चुकी है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस हादसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त किया है. अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है "हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस का दुर्घटनाग्रस्त होना बेहद दुःखद है. मेरी संवेदनाएं मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के साथ है. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. स्थानीय प्रशासन के द्वारा घायल बच्चों को सहायता पहुंचाई जा रही है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

CM सैनी ने जताया दुख: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने स्कूल बस हादसे में शोक व्यक्त किया है. नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है "महेंद्रगढ़ के कनीना में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से आहत हूं. मेरी संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ है, जिन्होंने अपने मासूम बच्चे खोए हैं. स्थानीय प्रशासन घायलों की सहायता के लिए मुस्तैद है. सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

रियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जताया शोक: नारनौल के कनीना में एक निजी स्कूल बस दुर्घटना में मासूम बच्चों की मौत मामले में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शोक जाताया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है "आधा दर्जन से ज्यादा मासूम बच्चों की मौत की सूचना प्राप्त हुई है और कई बच्चे घायल हुए हैं. यह घटना हृदय विदारक है. ईद उल फितर पर अवकाश के बावजूद निजी स्कूल द्वारा संचालन मामले में और हादसे के मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."

क्या बोले हरियाणा के परिवहन मंत्री?: बताया जा रहा है कि बस की स्पीड ज्यादा थी, जिस वजह से यह हादसा हुआ. वहीं, बस के फिटनेस सर्टिफिकेट को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. बताया जा रहा है कि बस का फिटनेस सर्टिफिकेट भी नहीं था. हालांकि यह सब अब जांच का विषय है. वहीं, इस हादसे को लेकर हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा है " स्कूल बस के द्वारा नियमों की अवहेलना के मामले में मैंने आर टी ए डायरेक्टर यशेंद्र को कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं. पूरे मामले की जांच करके स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है.

हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने जताया दुख: वहीं, महेंद्रगढ़ निसी स्कूल बस हादसे पर हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने दुख व्यक्त किया है. मनोहर लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है "कनीना में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ जिसमें कुछ बच्चों की असामयिक मृत्यु होने और कुछ के घायल होने की सूचना है. मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

दुष्यंत चौटाला ने जताया दुख: वहीं, हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है "महेंद्रगढ़ के उन्हानी गांव में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार मिला है, जिसमें बच्चों के निधन और कुछ बच्चों के घायल होने की हृदय विदारक सूचना है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मृतक बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें और घायलों को जल्द स्वस्थ करें. भगवान से प्रार्थना है कि बच्चों के परिवार को ये अपार पीड़ा सहने की शक्ति दे."

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने व्यक्त किया दुख: स्कूल बस हादसे में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है "नारनौल के उनहानी के पास स्कूल बस के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में कई बच्चों की दु:खद मृत्यु और कई बच्चों के घायल होने की खबर पीड़ादायक है. इस हादसे में अपने बच्चों को खोने वाले परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि बस दुर्घटना में घायल बच्चे जल्द से जल्द स्वस्थ हों."

OP धनखड़ ने जताई संवेदना: स्कूल बस हादसे पर हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने शोक व्यक्त किया है. ओपी धनखड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो साझा करते हुए कहा है "कनीना में स्कूल बस का दुर्घटनाग्रस्त होना बेहद दुःखद है. मेरी संवेदनाएं मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के साथ है. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. स्थानीय प्रशासन के द्वारा घायल बच्चों को सहायता पहुंचाई जा रही है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

बीजेपी नेता अभय यादव ने व्यक्त किया दुख: बीजेपी नेता डॉ. अभय सिंह यादव ने बस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है "जो घटना हुई है उसके प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. यह गंभीर मामला है. जिला प्रशासन विभाग इस पर नजर रख रहा है. भगवान छात्रों की आत्मा को शांति दें."

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी | पायलट बोले- 400 पार नहीं, गंगाजी पार भेजेंगे लोग: कहा- अब भैंस छीनने की बात कर रहे, कांग्रेस ने देश को क्या- क्या नहीं दिया? | कनाडा का दावा- निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीय गिरफ्तार: पुलिस बोली- भारत ने मारने का जिम्मा सौंपा था, लॉरेंस गैंग से कनेक्शन | करनाल में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों में आरोप-प्रत्यारोप: दिव्यांशु बोले- BJP ने षड़यंत्र रच फंसाया, मनोहर का जवाब- ये कोर्ट का मामला | जयपुर में भोपाल की महिला डॉक्टर से रेप: दिल्ली में दोस्त बने, फिर शादी के लिए प्रपोज किया, रेप कर कहा- झूठ बोला था | ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस में पश्चिम बंगाल से दो गिरफ्तार: फोर्टीस हॉस्पिटल का मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी से डोनर एवं रिसिपिएंट देने का हुआ था एमओयू | गंदी बात सर्च करने में देश में राजस्थान नंबर वन, हर माह 20 हजार लोग अश्लील वीडियो देख रहे | 7 लाख को रिजल्ट का इंतजार, नई भर्तियां भी अटकीं: जिन कामों का आचार संहिता से संबंध नहीं वो भी नहीं हो रहे, परमिशन का इंतजार |