आज दौसा में पीएम मोदी का रोड शो, ये रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले जरूर चेक कर लें एडवाइजरी - Lok Sabha Elections 2024

दौसा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार (12 अप्रैल) को दौसा जिला मुख्यालय पर भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा के समर्थन में रोड शो करेंगे. इसे लेकर पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं, रोड शो के दौरान लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए वाहनों का रूट बदला गया है. ऐसे में पीएम के रोड शो के चलते दौसा शहर में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दौसा शहर के गांधी सर्किल से गुप्तेश्वर रोड तक भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे. इस दौरान जनसंघ के समय के कार्यकर्ता गोर्धन बढ़ेरा से भी प्रधानमंत्री मुलाकात करेंगे. वहीं, पीएम के रोड शो को देखते हुए दौसा एसपी रंजीता शर्मा ने जिला यातायात पुलिस को रूट डायवर्ट करने के निर्देश दिए.

यहां जानें परिवर्तित रूट के बारे में : 

एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि दौसा शहर में पीएम के रोड शो को लेकर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए आगरा, भरतपुर और सिकंदरा से जयपुर जाने वाले वाहनों को भांडरेज से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से होते हुए बड़कापाड़ा, कोथून होते हुए जयपुर जाना होगा. वहीं, जयपुर से आगरा, भरतपुर, सिकंदरा जाने वाले वाहनों को कोथून, बड़कापाड़ा, भांडारेज होते हुए सिकंदरा भरतपुर के लिए जाना होगा.

इसके अलावा जिन वाहनों को दिल्ली, मनोहरपुर की तरफ से आगरा, भरतपुर या लालसोट जाना है. उन्हें जयपुर, कोथून होते हुए बड़कापाड़ा, लालसोट, भांडारेज, महुवा से भरतपुर जाएंगे. इसी प्रकार जिन वाहनों को लालसोट से मनोहरपुर जाना है. उन्हें कोथून जयपुर होते हुए मनोहरपुर जाना होगा. साथ ही जयपुर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को नेशनल हाइवे 8 का इस्तेमाल करना पड़ेगा.

रोड शो में आने वाले वाहनों को मिलेगी अनुमति : 

हालांकि, हाईवे से सामान्य वाहनों का ही रूट डायवर्ट किया गया है. ऐसे में पीएम के रोड शो में शामिल होने वाले वाहनों को दौसा शहर में आने की अनुमति मिलेगी, लेकिन रोड शो में शामिल होने वाले वाहनों के लिए शहर से बाहरी क्षेत्र में पार्किंग बनाने को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है. इसके लिए प्लान भी तैयार किया जा रहा है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी | पायलट बोले- 400 पार नहीं, गंगाजी पार भेजेंगे लोग: कहा- अब भैंस छीनने की बात कर रहे, कांग्रेस ने देश को क्या- क्या नहीं दिया? | कनाडा का दावा- निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीय गिरफ्तार: पुलिस बोली- भारत ने मारने का जिम्मा सौंपा था, लॉरेंस गैंग से कनेक्शन | करनाल में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों में आरोप-प्रत्यारोप: दिव्यांशु बोले- BJP ने षड़यंत्र रच फंसाया, मनोहर का जवाब- ये कोर्ट का मामला | जयपुर में भोपाल की महिला डॉक्टर से रेप: दिल्ली में दोस्त बने, फिर शादी के लिए प्रपोज किया, रेप कर कहा- झूठ बोला था | ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस में पश्चिम बंगाल से दो गिरफ्तार: फोर्टीस हॉस्पिटल का मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी से डोनर एवं रिसिपिएंट देने का हुआ था एमओयू | गंदी बात सर्च करने में देश में राजस्थान नंबर वन, हर माह 20 हजार लोग अश्लील वीडियो देख रहे | 7 लाख को रिजल्ट का इंतजार, नई भर्तियां भी अटकीं: जिन कामों का आचार संहिता से संबंध नहीं वो भी नहीं हो रहे, परमिशन का इंतजार |