जयपुर में युवक-युवतियों ने होटल मालिक को पीटा, खाना खाने के बाद पैसे मांगने पर हुआ झगड़ा, होटल में तोड़फोड़ की

जयपुर के एक होटल में परिवार के साथ आए युवक-युवतियों ने तोड़फोड़ कर दी। खाना खाने के बाद पेमेंट को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। इसके बाद युवक-युवतियों ने होटल मालिक को पीटना शुरू कर दिया। होटल में लगे CCTV तोड़फोड़ और मारपीट की करतूत कैद हो गई। इसके बाद चित्रकूट नगर थाने में दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज करवाई है। दूसरे पक्ष का आरोप है कि होटल स्टाफ उनसे बदतमीजी कर रहा था।

ASI शोभाग्य सिंह ने बताया- केशव नगर सिविल लाइंस निवासी रघुवीर सिंह राठौड़ (80) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया- विद्युत नगर चित्रकूट में उनका उत्सव नाम से होटल है। रविवार दोपहर वह काउंटर पर बैठकर होटल संभाल रहे थे। दोपहर करीब 3 बजे गौरव सोनी नाम का युवक होटल में आया। उसके साथ 3 युवक और 5 युवतियां भी थीं। गौरव सोनी नाम के युवक ने होटल में खाना खाने का ऑर्डर दिया। ऑर्डर के हिसाब से स्टाफ ने खाना बनाकर उसको सर्व कर दिया।

मारपीट-तोड़फोड़ कर भागे

होटल में आए सभी युवक-युवतियों ने खाना खाया। खाना खाने के बाद पेमेंट करने की बात पर मना कर दिया। खाना अच्छा नहीं होने की कहकर स्टाफ से कहासुनी करने लगे। काउंटर पर जाकर होटल मालिक रघुवीर सिंह से बहस करने लगे। होटल ऑनर रघुवीर सिंह ने कहा- खाना अच्छा नहीं था तो आपको खाना नहीं चाहिए।

गुस्साए युवक-युवतियों ने अचानक हमला कर दिया

खाने का पेमेंट नहीं करने की कहकर गुस्साए युवक-युवतियों ने अचानक हमला कर दिया। होटल ऑनर को पीटना शुरू कर दिया। स्टाफ के आने पर मारपीट कर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। दोनों पक्षों के एक-दूसरे से झगड़ने पर एक बार मामला शांत हो गया। इसके बाद दोबारा युवक-युवतियों ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर मारपीट कर दी। धमकी देकर हमलावर वहां से फरार हो गए।

मध्यप्रदेश से आया था परिवार

ASI शोभाग्य सिंह ने बताया- दूसरे पक्ष की भी शिकायत मिली है। उसमें बताया है कि मध्यप्रदेश से गौरव नाम का व्यक्ति परिवार के साथ जयपुर आया था। खाने की बात को लेकर होटल स्टाफ से कहासुनी हुई थी। उसके बाद पेमेंट की बात को लेकर कहासुनी होने पर झगड़ा हो गया। एक बार कहासुनी पर हाथापाई होने पर मामला शांत हो गया था, जिसके बाद दोबारा फेमिली होटल में आकर झगड़ा करने पर मारपीट हो गई। झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

स्टाफ करने लगा बदतमीजी
राजगढ मध्यप्रदेश निवासी गौरव सोनी (31) ने पुलिस को बताया- वह परिवार के साथ जयपुर घूमने आए थे। होटल के खाने में बदबू आ रही थी। स्टाफ को खाना बदलकर लाने के लिए कहने पर मना कर दिया। होटल स्टाफ ने बदतमीजी करना चालू कर दिया। गाली-गलौच करने पर कहा- परिवार के साथ हो। थोड़ा सोच समझकर बोलो। काउंटर पर बैठे व्यक्ति के पास जाकर खाने की शिकायत की। काउंटर पर बैठा व्यक्ति भी गाली-गलौच करने लगा। चुपचाप पेमेंट करने को कहा। कहासुनी होने पर काउंटर पर बैठे व्यक्ति ने मारने के लिए डंडा निकाल लिया। फिर होटल स्टाफ उनके साथ मारपीट करने लगा।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जयपुर में भोपाल की महिला डॉक्टर से रेप: दिल्ली में दोस्त बने, फिर शादी के लिए प्रपोज किया, रेप कर कहा- झूठ बोला था | ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस में पश्चिम बंगाल से दो गिरफ्तार: फोर्टीस हॉस्पिटल का मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी से डोनर एवं रिसिपिएंट देने का हुआ था एमओयू | गंदी बात सर्च करने में देश में राजस्थान नंबर वन, हर माह 20 हजार लोग अश्लील वीडियो देख रहे | 7 लाख को रिजल्ट का इंतजार, नई भर्तियां भी अटकीं: जिन कामों का आचार संहिता से संबंध नहीं वो भी नहीं हो रहे, परमिशन का इंतजार | मोदी की मिमिक्री करने वाले रंगीला उनके सामने लड़ेंगे चुनाव: बोले- पहले मैं भी उनका भक्त था, 10 साल में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया | दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त: LG वीके सक्सेना ने दिया आदेश, आरोप- अध्यक्ष ने नियमों के खिलाफ अपॉइंट किया था | दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त: LG वीके सक्सेना ने दिया आदेश, आरोप- अध्यक्ष ने नियमों के खिलाफ अपॉइंट किया था | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- सिद्धारमैया ने PM मोदी को लेटर लिखा: कहा- प्रज्वल को भारत लाने में मदद करें, उनका डिप्लोमेटिक पासपोर्ट कैंसल करें | शादी की खुशिया बदली मातम में, दो पोतियों की शादी के लिए पहुंचे दादा की मैरिज गार्डन के टेंट में आग लगने से मौत | सलमान के घर फायरिंग करने वाले ने सुसाइट अटेम्प किया: पुलिस कस्टडी में था, अस्पताल में ले जाया गया; हालत गंभीर |