किसान आंदोलन का समर्थन : आज बूंदी में बड़ा प्रदर्शन, पुलिस और आरएसी जवान समेत अधिकारी रहेंगे तैनात

बूंदी. खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन एवं आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के सम्मान में जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कमेटी और हिंडौली विधायक अशोक चांदना के नेतृत्व में बुधवार को बूंदी मुख्यालय पर जंगी प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन में शामिल होने के लिए किसानों से सम्पर्क किया जा रहा है. विधायक चांदना के नेतृत्व में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने भी माकूल बंदोबस्त किया है. पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच टकराव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रदर्शन को लेकर केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के किसानों व कांग्रेस जनों की एक बैठक मंगलवार को जावटी कला में हुई.

बैठक में विधायक अशोक चांदना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष व केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी, जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, पूर्व जिला प्रमुख महावीर मीणा ने विचार रखे. सभी वक्ताओं ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए मोदी सरकार की आलोचना की. उन्होंने प्रदर्शन में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. इसी तरह चांदना ने नैनवां व देई में भी बैठक आयोजित कर किसानों व कांग्रेस जनों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की.

प्रदर्शन को लेकर कार्यकर्ता बुधवार को प्रातः 11 बजे आजाद पार्क में एकत्रित होंगे, जहां सभा होगी. इसके बाद जुलूस के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन दिया जाएगा. प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. वहीं, दूसरी ओर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी आंदोलन को लेकर मुस्तैदी से तैयारी में जुट गया है. पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग व यातायात व्यवस्था के माकूल इंतजाम किए जा रहे हैं.

प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल रहेगा तैनात :

बूंदी में बुधवार को कांग्रेस का किसानों के समर्थन में होने वाले विरोध-प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीना ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान 500 पुलिस और आरएसी के जवान तैनात रहेंगे, जिनमें 3 एडिशनल एसपी, 4 पुलिस उपाधीक्षक, 12 सीआई, 15 सब इंस्पेक्टर, दो आरएसी की कंपनियां, सहित एक दर्जन से ज्यादा थानों का पुलिस जाप्ता प्रदर्शन की सुरक्षा व्यवस्था संभालेगा. वहीं, वाटर कैनन व वज्र वाहन के इंतजाम किए भी गए है. बस स्टेंड के द्वितीय द्वार के निकट बैरिकेड्स के जरिए प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित किए जाने पर काम किया जा रहा है.

किसानों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन सिर्फ दिखावा - भाजपा :

वहीं, कांग्रेस पार्टी के द्वारा किसानों को लेकर बूंदी जिले में किए जाने वाले प्रदर्शन पर भाजपा जिला अध्यक्ष छीतरलाल राणा ने सवाल उठाते हुए कांग्रेस के इस प्रदर्शन को सिर्फ दिखावा बताया. जिला अध्यक्ष राणा ने कहा कि कांग्रेस के नेता सिर्फ झूठी वाहवाही लेने के लिए किसानों को बरगलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसान हित में अच्छे कार्य किए हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने किसान सम्मान निधि को छह हजार से बढ़ाकर आठ हजार कर दिया है और किसानों के हित में ही ईआरसीपी योजना को भी लागू कर दिया है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
प्रदेशभर में 14 जून को नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, 29 मई तक किए जा सकेंगे आवेदन, 19 जिलों में बनाए जाएंगे एग्जाम सेंटर | मुंबई में CSMT पर लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, हार्बर लाइन सेवाएं बाधित | देहरादून में भीषण अग्निकांड, एक साथ 22 झोपड़ियां जलकर हुई खाक, पांच गैस सिलेंडर भी फटे | राहुल गांधी 6 मई को झाबुआ,7 मई को बड़वानी आएंगे: थर्ड फेज में कांग्रेस लीडरशिप के दौरे बढ़े | जयपुर की किन्नर नीमकाथाना में लहूलुहान हालत में मिली: प्राइवेट पार्ट लकड़ी से डैमेज किया गया, दो दोस्तों के साथ घूमने निकली थी | हूतियों के हमले वाले जहाज पर पहुंची भारतीय नौसेना: हेलिकॉप्टर से एरियल रैकी भी की, कहा- 22 भारतीय समेत सभी 30 क्रू मेंबर सेफ | छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा, 9 की मौत: खड़े ट्रक में जा घुसी पिकअप, मरने वालों में 5 महिलाएं और 3 बच्चों में 2 जुड़वा बहनें | SI ने नशे में बाइक-ऑटो को मारी टक्कर, लोगों को खदेड़ने 3 थानों की फोर्स बुलाई | कर्नाटक का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल: सैकड़ों ​वीडियो मिले, दावा- महिलाएं रोती रहीं, देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल शूट करते रहे, FIR दर्ज | हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर कार और बाइक जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई |