चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने एक साथ चार बाल विवाह रुकवाए, ऐसे दिया कार्रवाई को अंजाम

बूंदी. जयपुर चाइल्ड कन्ट्रोल रूम 1098 से बाल विवाह की सूचना मिलने पर बूंदी जिले के हिंडौली व देई में एक साथ चार बाल विवाह रुकवाए गए हैं. चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने हिंडौली थानाधिकारी और अन्य के सहयोग से एक गांव में आटा-साटा से होने जा रहे चार बालकों के बाल विवाह को रुकवाया है. चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के जिला प्रभारी रामनारायण गुर्जर ने बताया कि दो सगे भाई-बहन का आटा-साटा से बाल विवाह नैनवां तहसील के दो सगे भाई-बहनों के साथ में सम्पन्न करवाया जा रहा था. जिसकी सूचना 1098 मे जयपुर कन्ट्रोल रूम सें मिलने पर बूंदी 1098 की टीम सक्रिय हुई और गांव पहुंच कर विवाह को रुकवाया.

डीजे, टेंट व हलवाई वाले बनकर पहुंची टीमें : रामनारायण गुर्जर ने बताया कि टीम ने दो दिन तक दोनों पक्षों के गांव जाकर डीजे वाले, टेन्ट वाले, कैमरे वाले, हलवाई वाले बनकर पूरी जानकारी जुटाई. जिसमें पता चला कि जिन बालक-बालिकाओ का विवाह करवाया जा रहा है, वो चारों ही नाबालिग हैं. जिसके बाद इस बाल विवाह को रोकने के लिए दो टीमों का गठन किया गया. दोनों टीमों ने एक साथ हिंडौली एवं देई पुलिस के सहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया और चारों बालकों का बाल विवाह होने से रुकवाया. सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण ईकाई एवं प्रभारी 1098 द्वारा माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हिंडौली जाकर विवाह प्रतिषेध निषेधाज्ञा जारी करवाई.

एक लाख जुर्माना व 2 वर्ष की सजा का प्रावधान : रामनारायण गुर्जर ने बताया कि बाल विवाह करने पर एक लाख के जुर्माने व 2 वर्ष की सजा का प्रावधान है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के परिजनों को पाबंद किया कि अगर अब बालक-बालिकाओं का विवाह किया तो एक लाख रुपये जुर्माना एवं दो वर्ष के कारावास से दंडित किया जाएगाऔर साथ ही जो भी इस शादी मे शामिल होगा, उसके खिलाफ भी विवाह प्रतिषेध निषेधाज्ञा के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने के दिए निर्देश : बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सीमा पोद्दार ने भी परिजनों को विवाह की 4 मार्च एवं 6 मार्च को चारों बालकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

अब तक 10 बाल विवाह रुकवाए : चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के जिला प्रभारी रामनारायण गुजर्र ने बताया कि नवंबर से अभी तक टीम ने जिले में 10 बाल विवाह रुकवाए हैं. उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम जयपुर से सूचना मिलते ही टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए बाल विवाह रुकवाने की कार्रवाई की जा रही है, तथा माता-पिता व परिवार जनों को पाबंद किया जा रहा है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
प्रदेशभर में 14 जून को नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, 29 मई तक किए जा सकेंगे आवेदन, 19 जिलों में बनाए जाएंगे एग्जाम सेंटर | मुंबई में CSMT पर लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, हार्बर लाइन सेवाएं बाधित | देहरादून में भीषण अग्निकांड, एक साथ 22 झोपड़ियां जलकर हुई खाक, पांच गैस सिलेंडर भी फटे | राहुल गांधी 6 मई को झाबुआ,7 मई को बड़वानी आएंगे: थर्ड फेज में कांग्रेस लीडरशिप के दौरे बढ़े | जयपुर की किन्नर नीमकाथाना में लहूलुहान हालत में मिली: प्राइवेट पार्ट लकड़ी से डैमेज किया गया, दो दोस्तों के साथ घूमने निकली थी | हूतियों के हमले वाले जहाज पर पहुंची भारतीय नौसेना: हेलिकॉप्टर से एरियल रैकी भी की, कहा- 22 भारतीय समेत सभी 30 क्रू मेंबर सेफ | छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा, 9 की मौत: खड़े ट्रक में जा घुसी पिकअप, मरने वालों में 5 महिलाएं और 3 बच्चों में 2 जुड़वा बहनें | SI ने नशे में बाइक-ऑटो को मारी टक्कर, लोगों को खदेड़ने 3 थानों की फोर्स बुलाई | कर्नाटक का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल: सैकड़ों ​वीडियो मिले, दावा- महिलाएं रोती रहीं, देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल शूट करते रहे, FIR दर्ज | हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर कार और बाइक जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई |