पीएम मोदी का आज ओडिशा दौरा, चंडीखोल रैली की तैयारियां पूरी

भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज ओडिशा दौरे का कार्यक्रम. अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम ओडिशा के चंडीखोल में 16,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. साथ ही पीएम तेल और गैस, रेलवे, सड़क, परिवहन और राजमार्ग और परमाणु ऊर्जा क्षेत्रों में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी आज दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. ओडिशा पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री पारादीप रिफाइनरी में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की मोनोएथाइल ग्लाइकोल परियोजना का शुभारंभ करेंगे. ये भारत की आयात निर्भरता को कम करने में योगदान देगी. मोनोइथाइल ग्लाइकोल का उपयोग पॉलिएस्टर रेजिन, फाइबर, एंटीफ्रीज, कूलेंट और सॉल्वैंट्स आदि के उत्पादन में किया जाता है.

पीएम मोदी 344 किमी लंबी उत्पाद पाइपलाइन का भी उद्घाटन करेंगे, जो ओडिशा के पारादीप से पश्चिम बंगाल के हल्दिया के बीच है. पीएम पारादीप में 0.6 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष एलपीजी आयात संयंत्र का भी शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री एनएच-49 के सिंघारा-बिंजाबहाल खंड के चार लेन, एनएच-49 के बिंजाबहाल-तिलेबनी खंड के चार लेन, एनएच-18 के बालासोर-झारपोखरिया खंड के चार लेन और एनएच -16 के तांगी-भुवनेश्वर खंड के चार लेन का भी लोकार्पण करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी चंडीखोल-पारादीप खंड पर आठ लेन की आधारशिला रखेंगे और 162 किलोमीटर लंबी बांसपानी-दैतारी-टोमका-जखापुरा रेल लाइन को समर्पित करेंगे. ये क्योंझर जिले से निकटतम बंदरगाहों और इस्पात संयंत्र तक लौह और मैंगनीज अयस्क के कुशल परिवहन की सुविधा प्रदान करेगी. उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रमों के बाद पीएम मोदी ओडिशा के चंडीखोल में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
शादी की खुशिया बदली मातम में, दो पोतियों की शादी के लिए पहुंचे दादा की मैरिज गार्डन के टेंट में आग लगने से मौत | सलमान के घर फायरिंग करने वाले ने सुसाइट अटेम्प किया: पुलिस कस्टडी में था, अस्पताल में ले जाया गया; हालत गंभीर | PM मोदी के गुजरात दौरे का पहला दिन: आज बनासकांठा और साबरकांठा में जनसभा करेंगे | प्रदेशभर में 14 जून को नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, 29 मई तक किए जा सकेंगे आवेदन, 19 जिलों में बनाए जाएंगे एग्जाम सेंटर | मुंबई में CSMT पर लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, हार्बर लाइन सेवाएं बाधित | देहरादून में भीषण अग्निकांड, एक साथ 22 झोपड़ियां जलकर हुई खाक, पांच गैस सिलेंडर भी फटे | राहुल गांधी 6 मई को झाबुआ,7 मई को बड़वानी आएंगे: थर्ड फेज में कांग्रेस लीडरशिप के दौरे बढ़े | जयपुर की किन्नर नीमकाथाना में लहूलुहान हालत में मिली: प्राइवेट पार्ट लकड़ी से डैमेज किया गया, दो दोस्तों के साथ घूमने निकली थी | हूतियों के हमले वाले जहाज पर पहुंची भारतीय नौसेना: हेलिकॉप्टर से एरियल रैकी भी की, कहा- 22 भारतीय समेत सभी 30 क्रू मेंबर सेफ | छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा, 9 की मौत: खड़े ट्रक में जा घुसी पिकअप, मरने वालों में 5 महिलाएं और 3 बच्चों में 2 जुड़वा बहनें |