1 रुपए का पौधा, सालाना कमाई 40 लाख से ज्यादा:5 भाइयों ने तैयार की हाईब्रिड सब्जी की पौध, डेली 40 हजार प्लांट की बिक्री

म्हारे देस की खेती में इस बार बात 5 किसान भाइयों की। जिनके एक आइडिया ने उन्हें दूर-दूर तक फेमस कर दिया। परिवार में 6 भाई हैं। एक भाई कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं और बाकी 5 खेती से जुड़े हैं। बड़ा परिवार 13 बीघा के खेत में हाईब्रिड नर्सरी का काम कर रहा है।

इनका कहना है कि अलग-अलग नौकरी करते तो कुछ नहीं कर पाते, खेती ने हमें एकजुट और सम्पन्न किया। राजस्थान के झुंझुनूं शहर से जयपुर रोड पर करीब 47 किलोमीटर दूर नवलगढ़ कस्बे में इन भाइयों का माताजी नर्सरी उद्योग है। इस नर्सरी में हाईब्रिड सब्जियों की पौध बेची जाती है।

इतना ही नहीं चाहे किसान हो या आम लोग सभी को पौध के साथ इसे लगाने के सही तरीके और उसकी कैसे देखभाल की जाए ये भी समझाया जाता है। यहां डेली 35 से 40 हजार तक पौध बिकती है। फल, सब्जी और फूलों के यहां 1 करोड़ से ज्यादा पौधे हैं। खास बात ये कि हर पौधा सिर्फ 1 रुपए का है।

म्हारे देस की खेती में इस बार बात नवलगढ़ के किसान भाइयों की।

आप सब्जी लेने मार्केट में जाएंगे तो शायद 500 रुपए में भी थैला भर सब्जी न आए। नवलगढ़ की इस नर्सरी में आप मिर्च, टमाटर, गोभी, बैंगन या पसंदीदा सब्जी की पौध सिर्फ 1 रुपए में खरीदकर घर के गमले में लगा दें तो साल भर फ्री सब्जी मिलेगी। एक से डेढ़ महीने में गमले सब्जियों से भर जाएंगे। नर्सरी तैयार कर नवलगढ़ के ये भाई किचन गार्डन को भी प्रमोट कर रहे हैं।

नर्सरी में काम कर रहे सबसे छोटे भाई शिशुपाल सैनी (33) ने बताया नर्सरी में इस वक्त 7 से 8 वैराइटी के गेंदा की पौध है। यह पौध 1 रुपए 3 रुपए प्रति पौधा तक की है। इसके अलावा सब्जियों में मिर्च, बैंगन और टमाटर की पौध तैयार है। कुल एक करोड़ से ज्यादा की पौध हैं। हर पौधा 1 रुपए का है। पौध को गमले में लगाने के 45 दिन बाद यह फ्रूटिंग शुरू कर देता है।

पौध घर ले जाने से पहले गमला, लोन की क्यारी या खेत पहले से तैयार करना होता है। गमले में पौध लगानी है तो मिट्‌टी और सड़ा हुआ गोबर मिलाकर गमला पहले से तैयार रखें। इसी तरह लोन या खेत भी गहरी जुताई कर गोबर मिलाकर तैयार रखें। पौधा लगाकर हल्की सिंचाई करें। पौध 24 घंटे से ज्यादा वक्त तक जीवित रहती है इसलिए यहां से पौध दूर के शहरों में भी जाती है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी | पायलट बोले- 400 पार नहीं, गंगाजी पार भेजेंगे लोग: कहा- अब भैंस छीनने की बात कर रहे, कांग्रेस ने देश को क्या- क्या नहीं दिया? | कनाडा का दावा- निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीय गिरफ्तार: पुलिस बोली- भारत ने मारने का जिम्मा सौंपा था, लॉरेंस गैंग से कनेक्शन | करनाल में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों में आरोप-प्रत्यारोप: दिव्यांशु बोले- BJP ने षड़यंत्र रच फंसाया, मनोहर का जवाब- ये कोर्ट का मामला | जयपुर में भोपाल की महिला डॉक्टर से रेप: दिल्ली में दोस्त बने, फिर शादी के लिए प्रपोज किया, रेप कर कहा- झूठ बोला था | ऑर्गन ट्रांसप्लांट केस में पश्चिम बंगाल से दो गिरफ्तार: फोर्टीस हॉस्पिटल का मैड सफर प्राइवेट लिमिटेड नामक कम्पनी से डोनर एवं रिसिपिएंट देने का हुआ था एमओयू | गंदी बात सर्च करने में देश में राजस्थान नंबर वन, हर माह 20 हजार लोग अश्लील वीडियो देख रहे | 7 लाख को रिजल्ट का इंतजार, नई भर्तियां भी अटकीं: जिन कामों का आचार संहिता से संबंध नहीं वो भी नहीं हो रहे, परमिशन का इंतजार |