केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री ने किया अलवर में ईएसआईसी उप क्षेत्रीय कार्यालय का उ‌द्घाटन 5 जिलों के लाखों श्रमिकों, उनके परिजनों व नियोक्ताओं को होगी सहूलियत —मंत्री यादव

केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने अलवर में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज परिसर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के उप क्षेत्रीय कार्यालय का फीता काटकर उ‌द्घाटन किया।

मंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास की गारन्टी के संकल्प को हम सब मिलकर सिद्धि की ओर ले जाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत दस वर्षों में देश ने विकास की रफ्तार पकड़ी है जिसके सुखद परिणाम दिखाई दे रहे हैं। इस उप क्षेत्रीय कार्यालय से अलवर की पुरानी मांग पूरी हुई है जिससे अलवर जिले के साथ यहां आसपास पांच जिले के करीब सवा 3 लाख कामगारों व उनके करीब साढ़े 12 लाख परिजनों तथा करीब 25 हजार नियोक्ताओं को इस कार्यालय से सीधा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि ईएसआईसी चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के साथ कामगारों को १ प्रकार की सामाजिक सुरक्षाएं भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में अलवर व बहरोड़ में डिस्पेंसरी शुरू की गई है व भिवाडी में ईएसआईसी का अस्पताल मरीजों की सेवा कर रहा है। उन्होंने बताया कि अलवर के मेडिकल कॉलेज सहित देश के 100 ईएसआईसी मेडिकल कॉलेजों में कीमोथैरेपी शुरू की गई है जिससे बीमार श्रमिकों व उनके परिजनों को बहुत बड़ी राहत मिल रही है। शीघ्र ही अलवर में डायलेसिस प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अलवर में विकास की बहुत गुजाईश है और सबकी भागीदारी से अलवर का विकास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अलवर में वायु प्रदूषण की रोकथाम, वेस्ट मैनेजमेंट, ग्रीन कॉरिडोर आदि पर भी काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अलवर में इस प्रकार से सुव्यस्थित विकास कराया जाएगा जिससे यहां उद्योग भी चलेंगे और सरिस्का के टाईगर भी आसानी से विचरण कर सकेंगे।

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने ईएसआईसी के क्षेत्रीय कार्यालय की सौगात अलवर को देने पर केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव का आभार जताते हुए कहा कि इससे घर के नजदीक लाखों श्रमिकों, उनके परिजनों व नियोक्ताओं को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि मात्र 9 दिन में इसकी स्वीकृति जारी होने के साथ उ‌द्घाटन होना अमृत काल में केवल मोदी की गारन्टी से ही संभव है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण भी हो सके और आमजन को सहूलियत भी हो इस हेतु यादव ने अलवर के लिए सरिस्का में 2600 करोड़ रूपये की लागत का एलिवेटेड रोड केन्द्र सरकार से स्वीकृत कराया है जिसकी डीपीआर भी बन चुकी है।

उन्होंने बताया कि श्री यादव के सहयोग से दिल्ली के लिए भिवाडी से राव होटल तक 1100 करोड़ की लागत की सड़क स्वीकृत होकर बन चुकी है एवं ढाईपैडी से नटनी के बारा तक की सड़क को भी टू लेन से फोर लेन कराने के लिए 156 करोड रूपये की स्वीकृति जारी हो गई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डबल इंजन की सरकार है और अलवर को संभाग बनाने की मांग आगामी बजट में पूरी हो सकती है।

ईएसआईसी के महानिदेशक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि ईएसआईसी के उप क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा बीमाकृत श्रमिकों व उनके परिजनों को चिकित्सकीय सेवाओं के साथ बीमारी, अपंगता, मृत्यु आदि पर नगद हित लाभ, श्रमिकों के बच्चों के अध्ययन हेतु सहयोग, विकलांग कर्मचारियों को रोजगार के लिए प्रोत्साहन व आश्रितों की विधवाओं को चिकित्सकीय देखभाल आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने बताया कि ईएसआईसी एक अग्रणी सामाजिक सुरक्षा गठन है जो उचित चिकित्सा देखभाल जैसे व्यापक सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करता है।

इस दौरान नगर निगम के विधायक देवीसिंह शेखावत, महापौर घनश्याम गुर्जर, सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में आमजन की भागीदारी रही।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राहुल बोले- 400 सीट छोड़िए, इन्हें 150 भी नहीं मिलेंगी: आलीराजपुर में कहा- संविधान खत्म करना चाहती है बीजेपी और आरएसएस | मंत्री पीएस के नौकर के घर मिले ₹25 करोड़: रांची में 9 जगह ED की रेड, नोटों की गिनती जारी | सरकारी टीचर और उसके साथियों ने किया प्रिंसिपल का किडनैप: नौकरी लगाने के नाम पर हड़प लिए थे 10 लाख, पुलिस ने 4 घंटे पीछा कर छुड़ाया | तीसरा फेज, 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग कल: MP में मामा, महाराजा और राजा की किस्मत दांव पर, महाराष्ट्र में ननद-भौजाई मैदान में | भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट: दावा- दुबई से मुंबई लाई 25KG सोना, कपड़ों में छिपाए 1-1 किलो के गोल्ड बार्स | कर्नाटक सेक्स स्कैंडल केस- प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस: पीड़ित बोला- प्रज्वल ने मां से रेप किया, वीडियो आने पर अगवा कर लिया गया | जयपुर में महिला के एग निकालकर बेचने की कोशिश: दर्द से चिल्लाने पर भी जबरदस्ती हॉस्पिटल ले जाते रहे, डॉक्टर्स ने फंसाने की दी धमकी | पायलट बोले- 400 पार नहीं, गंगाजी पार भेजेंगे लोग: कहा- अब भैंस छीनने की बात कर रहे, कांग्रेस ने देश को क्या- क्या नहीं दिया? | कनाडा का दावा- निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीय गिरफ्तार: पुलिस बोली- भारत ने मारने का जिम्मा सौंपा था, लॉरेंस गैंग से कनेक्शन | करनाल में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों में आरोप-प्रत्यारोप: दिव्यांशु बोले- BJP ने षड़यंत्र रच फंसाया, मनोहर का जवाब- ये कोर्ट का मामला |