UPSC Exam: अगर आपमें हैं ये 5 आदतें तो इसी साल मिल जाएगी सरकारी नौकरी, IAS बनना है तो जानें बेस्ट टिप्स

नई दिल्ली (UPSC Exam Tips). संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी परीक्षा 2024 का पूरा शेड्यूल जारी कर चुका है. सरकारी नौकरी की चाह में लाखों युवा इस साल भी यूपीएससी सीएसई परीक्षा देंगे . आईएएस, आईपीएस व समकक्ष सरकारी अफसर बनने के लिए यूपीएससी परीक्षा पास करना अनिवार्य है. इस साल यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 26 मई, 2024 को होगी. इसके लिए देशभर में परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे.

कुछ अभ्यर्थी अपने पहले ही प्रयास में आईएएस अफसर बन जाते हैं. जबकि कई सालों की मेहनत के बाद भी असफल हो जाते हैं. अगर आप इस साल सरकारी भर्ती परीक्षा में सफल होकर अफसर बनने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो आपको अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करने होंगे. यूपीएससी परीक्षा देश की ही नहीं, दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. जानिए इस साल यूपीएससी परीक्षा में सफल होने के लिए क्या करना होगा.

1- अनुशासन से करें शुरुआत:
स्कूल लाइफ से ही बच्चों में अनुशासन के बीज बो दिए जाते हैं. यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए खुद को अनुशासन में रखना जरूरी है. इसके लिए समय का सदुपयोग करना सीख लें. किसी भी IAS एस्पिरेंट को टाइम मैनेज करना आना चाहिए. साथ ही रेगुलर पढ़ाई करें. इससे तैयारी में निरंतरता बनी रहती है. अभ्यर्थिकों का पूरा फोकस अपने लक्ष्य पर होना चाहिए. इससे आप एकाग्रता के साथ पढ़ाई कर पाएंगे और भटकने की आशंका कम होगी.

2- खुद पर दें ध्यान:
हर आईएएस एस्पिरेंट को खुद पर ध्यान देना चाहिए यानी फिजिकल फिटनेस के साथ ही अपनी मेंटल फिटनेस पर भी फोकस करना जरूरी है. पूरी एकाग्रता के साथ तैयारी करने पर आप इसी साल यूपीएससी परीक्षा में सफल हो सकते हैं. सरकारी अफसर बनने के लिए अपनी पर्सनल ग्रोथ पर भी ध्यान दें. अगर आपको अपनी सफलता की गारंटी बढ़ानी है तो आत्मविश्वासी बनना भी जरूरी है. इसके दम पर किई भी प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर रिजल्ट हासिल कर सकते हैं.

3- सकारात्मकता से बनेगी बात:
किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय मन को आशावादी रखना जरूरी है. आपको खुद से रोजाना कहना चाहिए कि आप इस परीक्षा में जरूर सफल होंगे. इस मैनिफेस्टेशन से काफी फर्क पड़ता है. सकारात्मक सोच से हर चुनौती को पार करना आसान हो जाता है. इसके साथ ही आपके अंदर हार न मानने का हौसला भी होना चाहिए. अगर आप यूपीएससी मॉक टेस्ट में असफल हो जाते हैं तो हार मानने के बजाय दोगुनी मेहनत के साथ फिर से परीक्षा दें.

4- सीखने की ललक से आसान होगी राह:
यूपीएससी परीक्षा का सिलेबस बहुत विविध होता है. इसमें कहीं से भी कुछ भी पूछा जा सकता है. विभिन्न विषयों पर मजबूत पकड़ होने के साथ ही जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर भी नजर रखें. खुद को अपडेटेड रखने के लिए आप किताबों के अलावा इंटरनेट का भी सहारा ले सकते हैं. हालांकि, यूपीएससी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी जाती है कि ज्ञान अर्जित करने के चक्कर में एक ही टॉपिक को अलग-अलग सोर्स से पढ़कर कंफ्यूज न हों.

5- समाज के प्रति समझें जिम्मेदारी:
आईएएस और आईपीएस अफसर का जॉब प्रोफाइल सामाजिक है. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. उनमें दूसरों की मदद करने की भावना होनी चाहिए. इसके साथ ही हर यूपीएससी एस्पिरेंट के अंदर नेतृत्व क्षमता और टीमवर्क की कला भी होना जरूरी है. यूपीएससी इंटरव्यू में अभ्यर्थियों को प्रॉब्लम सॉल्विंग और तुरंत निर्णय ले पाने की क्षमता जैसे पहलुओं पर भी परखा जाता है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
आंध्र प्रदेश में ट्रक और बस में जोरदार टक्कर, 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत - ROAD ACCIDENT | जम्मू-कश्मीर के कठुआ में दिखे हथियारबंद लोग, सेना ने चलाया तलाशी अभियान - Jammu Kashmir | शंकराचार्य श्री श्री श्री 1008 स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज बने अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के संरक्षक | राजस्थान की खेतड़ी माइंस में फंसे 8 अफसर निकाले गए:3 जयपुर रेफर, 7 अब भी अंदर; जमीन के 1875 फीट नीचे चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन | सियासत का रक्तबीज: शिवराज को केजरीवाल की सिंपथी रास न आई, भरी महफिल में चौहान ने कहा 'भ्रष्टाचारी बीज', खोले राज - Shivraj Calls Kejriwal Raktbeej | उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा - Threat To Bomb Pantnagar Airport | LAC पर आज बहुत असामान्य तैनाती, चीन ने सीमा समझौतों का उल्लंघन किया: जयशंकर - Jaishankar LAC China | हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में बड़ा हादसा, लिफ्ट गिरने से फंसे कई मजदूर, 3 का रेस्क्यू - Kolihan Mine Lift Collapses | जयपुर के 35 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी: जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर सुबह-सुबह स्कूलों के प्रिंसिपल को आया मेल | 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग: बंगाल में TMC कार्यकर्ता की हत्या, बिहार में पोलिंग एजेंट की मौत, सुबह 11 बजे तक 24.87% वोटिंग |