प्रधानमंत्री ने किया अमृतसर-जामनगर इकॉनोमिक कॉरिडोर के 2 खण्डों का उद्घाटन —मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के गुरूग्राम में आयोजित कार्यक्रम से अमृतसर-जामनगर इकॉनोमिक कॉरिडोर के 6-लेन एक्सेस नियंत्रित ग्रीनफील्ड राजमार्ग खण्ड के 53.3 किलोमीटर लम्बाई के दो खण्डों का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अयोध्या स्थित एक होटल से इस कार्यक्रम में वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से शामिल हुए। 

उल्लेखनीय है कि अमृतसर-जामनगर इकॉनोमिक कॉरिडोर के विकास से राजस्थान और विशेषकर सीमावर्ती जिलों गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर तथा जालौर जिलों की पंजाब और गुजरात के प्रमुख औद्योगिक शहरों एवं बंदरगाह से सीधी कनेक्टिविटी स्थापित होगी। इस काॅरिडोर के विकास से औद्योगिक विकास के साथ पर्यटन एवं निर्यात को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के नये अवसर पैदा होगें। 

डबवाली (सिरसा)-पीलीबंगा (हनुमानगढ़) के 2 पैकेजों का हुआ लोकार्पण—

यह 917 किलोमीटर लम्बा एक्सेस नियंत्रित ग्रीनफील्ड राजमार्ग लगभग 22 हजार 500 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जा रहा है। जिसका लगभग 637 किलोमीटर हिस्सा राजस्थान के कई जिलों से होकर गुजर रहा है। इस परियोजना के 23 पैकेज प्रदेश में है। जिनमें से 502 किलोमीटर लम्बाई के 18 पैकेज राष्ट्र को पूर्व में समर्पित किये जा चुके है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज इस परियोजना के लगभग 53 किलोमीटर लम्बाई के 1799 करोड़ रुपए की लागत के 2 पैकेजों डबवाली (सिरसा)-पीलीबंगा (हनुमानगढ़) का उद्घाटन किया।  

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर कार और बाइक जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई | PM मोदी पर 6 साल चुनावी बैन लगाने की मांग: भगवान-मंदिरों के नाम पर वोट मांगने का आरोप, दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई 29 अप्रैल को | बेगूसराय में विवाहिता का शव बरामद, पिता ने हत्या तो पति ने आत्महत्या की बात कही | TMC को बदनाम करने की कोशिश कर रही है CBI, निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र | मणिपुर में CRPF के 2 जवान शहीद: कुकी उग्रवादियों ने सेंट्रल फोर्स की चौकी पर बम फेंका, 2 अन्य जवान जख्मी | राजस्थान में 11 सीटों पर घटी वोटिंग से किसका नुकसान? : बाड़मेर-कोटा में बढ़े मतदान ने चौंकाया, सभी 25 सीटों पर पिछली बार से 5.11% कम वोटिंग | आज से प्रचार की कमान संभालेंगी सुनीता केजरीवाल, पूर्वी दिल्ली में करेंगी रोड शो | 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग: 1 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 54.47% मतदान, छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मी ने बूथ पर खुद को गोली मारी | जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: युवक ने मेल में लिखा- पकड़ सको तो पकड़ लो, डेढ़ घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन | फर्जी मतदान को लेकर भाजपा प्रत्याशी का हंगामा: बाड़मेर में विधायक-आईजी में बहस, हरीश चौधरी ने धरना दिया, राजस्थान में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान |