MP में कांग्रेस की पहली लिस्ट का एनालिसिस:छिंदवाड़ा में नाथ परिवार की हर बात मान्य, भाजपा क्या यहां 1997 का प्रयोग दोहराएगी?

'इस बार भी लोकसभा चुनाव मैं ही लड़ूंगा। कमलनाथ नहीं लड़ेंगे।' ठीक एक महीने पहले छिंदवाड़ा के परासिया में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में सांसद नकुलनाथ ने यह कहकर खुद अपनी उम्मीदवारी घोषित कर दी थी। बाद में पिता कमलनाथ ने भी ऐसे ही एक कार्यक्रम में उनकी बात को आगे बढ़ाया।

अब मध्यप्रदेश के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में नकुलनाथ का नाम शामिल कर पार्टी ने भी जाहिर कर दिया है कि नाथ परिवार की हर बात मान्य है। ऐसा कांग्रेस में ही संभव है और यह छिंदवाड़ा में नाथ परिवार की राजनीतिक ताकत का ही कमाल है।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि भाजपा पिछले 27 साल से भेद पाने में असंभव इस सीट पर नाथ परिवार से मुकाबले के लिए इस बार कौन सा प्रयोग करेगी? इस सवाल का जवाब जानने से पहले कांग्रेस की पहली लिस्ट की 5 खास बातें जानते हैं..

  • 10 में से 8 सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया है। इनमें से सात सीटें हारी हुई हैं। छिंदवाड़ा में कांग्रेस जीती थी, वहां नकुलनाथ की उम्मीदवारी स्वाभाविक थी। बैतूल में पिछले चुनाव में हारे रामू टेकाम को रिपीट किया है।
  • कांग्रेस ने पार्टी में मची भगदड़ को देखते हुए सेफ गेम के साथ शुरुआत की। जिन 10 सीटों के लिए पहली लिस्ट में प्रत्याशी घोषित किए गए, उनमें से 7 SC-ST के लिए रिजर्व हैं। यहां दावेदारी को लेकर तनिक भी तनाव नहीं था। बाकी सीटों पर भी ऐसी ही स्थिति है। कुछ पर तो बड़े नेता हाथ जोड़कर कह चुके हैं- इस बार माफ करें।
  • एक सीट पर भी महिला प्रत्याशी नहीं उतारी गई है। 2019 में इन 10 सीटों में से टीकमगढ़ में महिला प्रत्याशी थी।
  • किसी भी सीट पर बड़े नेता का भी नाम नहीं है। गुना, रतलाम, राजगढ़ जैसी सीटों को फिलहाल होल्ड रखा गया है, जहां बड़े चेहरों को उतारने की चर्चाएं चल रही हैं।
  • विधानसभा चुनाव में दावेदारी करने वालों का ध्यान रखा गया। जैसे- धार जिले की मनावर सीट से टिकट नहीं मिलने पर राधेश्याम मुवेल ने निर्दलीय के तौर पर फॉर्म भर दिया था। हालांकि, पार्टी की बात मानकर उन्होंने फॉर्म वापस भी ले लिया था।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
प्रदेशभर में 14 जून को नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, 29 मई तक किए जा सकेंगे आवेदन, 19 जिलों में बनाए जाएंगे एग्जाम सेंटर | मुंबई में CSMT पर लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, हार्बर लाइन सेवाएं बाधित | देहरादून में भीषण अग्निकांड, एक साथ 22 झोपड़ियां जलकर हुई खाक, पांच गैस सिलेंडर भी फटे | राहुल गांधी 6 मई को झाबुआ,7 मई को बड़वानी आएंगे: थर्ड फेज में कांग्रेस लीडरशिप के दौरे बढ़े | जयपुर की किन्नर नीमकाथाना में लहूलुहान हालत में मिली: प्राइवेट पार्ट लकड़ी से डैमेज किया गया, दो दोस्तों के साथ घूमने निकली थी | हूतियों के हमले वाले जहाज पर पहुंची भारतीय नौसेना: हेलिकॉप्टर से एरियल रैकी भी की, कहा- 22 भारतीय समेत सभी 30 क्रू मेंबर सेफ | छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा, 9 की मौत: खड़े ट्रक में जा घुसी पिकअप, मरने वालों में 5 महिलाएं और 3 बच्चों में 2 जुड़वा बहनें | SI ने नशे में बाइक-ऑटो को मारी टक्कर, लोगों को खदेड़ने 3 थानों की फोर्स बुलाई | कर्नाटक का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल: सैकड़ों ​वीडियो मिले, दावा- महिलाएं रोती रहीं, देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल शूट करते रहे, FIR दर्ज | हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर कार और बाइक जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई |