बिहार TRE-3 परीक्षा मामले में 200 से ज्यादा छात्रों को झारखंड पुलिस ने रोका, सभी से हो रही पूछताछ, पेपर लीक की आशंका

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में प्रशासन ने 200 से अधिक छात्रों को पेलावल थाना क्षेत्र के कोहिनूर होटल में रोका है. बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र बिहार में आयोजित परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे थे. तभी इसकी भनक हजारीबाग पुलिस को लग गयी. प्रशासन ने दो गाड़ियों में छात्रों को रोका है. नगवां टोल प्लाजा के पास कुछ गाड़ियों को रोका गया है. सभी छात्रों से पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, बिहार में शुक्रवार को हो टीआरई-3 परीक्षा आयोजित है. इसी परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को हजारीबाग लाया गया था. बताया जा रहा है कि छात्रों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया गया था और पिछले दो दिनों से उन्हें पढ़ाया जा रहा था. शुक्रवार को छात्र अलग-अलग बस से परीक्षा स्थल के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान पुलिस को इनपुट मिली, जिसके आधार पर या ऑपरेशन चलाया गया.

एसपी ने की पुष्टि:

यह पूरा मामला बीपीएससी TRE-3 से जुड़ा हुआ है. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने फोन पर यह जानकारी दी कि छात्रों से पूछताछ की जा रही है. पूरा मामला प्रश्न पत्र लीक से जुड़ा हुआ है. अब यह जांच का विषय है कि जो प्रश्न पत्र छात्रों से बरामद किया गया है, वह प्रश्न क्या परीक्षा में आए हैं या नहीं. इसे लेकर बिहार पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है.

आज है TRE 3.0 की परीक्षा:

बता दें कि आज बिहार में TRE 3.0 के तहत प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के लिए परीक्षा हो रही है. 26 जिलों में 415 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षा आयोजित की गई है. दो पालियों में ये पेपर हो रहे हैं. पहली पाली सुबह 9.30 बजे और दूसरी दोपहर 2.30 बजे से है. पेपर छूट जाने के बाद प्रश्न पत्रों से मिलान किया जाएगा. समानता पाए जाने पर इसकी सूचना बिहार पुलिस को दी जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राहुल गांधी 6 मई को झाबुआ,7 मई को बड़वानी आएंगे: थर्ड फेज में कांग्रेस लीडरशिप के दौरे बढ़े | जयपुर की किन्नर नीमकाथाना में लहूलुहान हालत में मिली: प्राइवेट पार्ट लकड़ी से डैमेज किया गया, दो दोस्तों के साथ घूमने निकली थी | हूतियों के हमले वाले जहाज पर पहुंची भारतीय नौसेना: हेलिकॉप्टर से एरियल रैकी भी की, कहा- 22 भारतीय समेत सभी 30 क्रू मेंबर सेफ | छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा, 9 की मौत: खड़े ट्रक में जा घुसी पिकअप, मरने वालों में 5 महिलाएं और 3 बच्चों में 2 जुड़वा बहनें | SI ने नशे में बाइक-ऑटो को मारी टक्कर, लोगों को खदेड़ने 3 थानों की फोर्स बुलाई | कर्नाटक का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल: सैकड़ों ​वीडियो मिले, दावा- महिलाएं रोती रहीं, देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल शूट करते रहे, FIR दर्ज | हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर कार और बाइक जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई | PM मोदी पर 6 साल चुनावी बैन लगाने की मांग: भगवान-मंदिरों के नाम पर वोट मांगने का आरोप, दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई 29 अप्रैल को | बेगूसराय में विवाहिता का शव बरामद, पिता ने हत्या तो पति ने आत्महत्या की बात कही | TMC को बदनाम करने की कोशिश कर रही है CBI, निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र |