लोकसभा चुनाव 2024: 'मिशन 25' के लिए BJP के दिग्गज नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे, आज श्रीगंगानगर में जेपी नड्डा की प्रियंका बैलान के समर्थन में सभा

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: बीजेपी राजस्थान में मिशन 25 को साधने में लगी है. जिसके तहत राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए बीजेपी कमर कस के तैयारियां कर रही हैं. इसके तहत बीजेपी के बड़े नेताओं के दौरे राजस्थान में हो रहे हैं. पहले अमित शाह, फिर पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजस्थान आ रहे हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संगरिया में शाम 4:15 जनसभा को संबोधित करेंगे. जेपी नड्डा गंगानगर लोकसभा प्रत्याशी प्रियंका बैलान के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा प्रदेश चुनाव सह प्रभारी विजया राहटकर सुबह 11 बजे संगरिया में प्रबुद्धजन सम्मेलन करेंगी. शाम 4:15 बजे जेपी नड्डा के साथ संगरिया में जनसभा में वह मौजूद रहेंगी. शाम 6 बजे गंगानगर लोकसभा कोर कमेटी की राहटकर बैठक लेंगी. 

जानकारी के अनुसार, प्रियंका बैलान (Priyanka Bailan) वर्तमान में अनूपगढ़ नगर परिषद की सभापति हैं. Priyanka Bailan भाजयुमो की प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुकीं है. बता दें, कि भारतीय जनता पर्टी ने 10 साल पहले उन्हें अनूपगढ़ सीट से विधानसभा का टिकट दे दिया था, लेकिन उस समय उनकी उम्र 25 साल से कम थी, जिसकी वजह से उन्हें टिकट लौटाना पड़ गया था. इसी के बाद से प्रियांका सुर्खियों में आई थीं.

बता दें, कि बीजेपी ने श्रीगंगानगर एससी (Sri Ganganagar SC) में प्रियंका बैलान को टिकट देकर सभी को चौंका दिया है. इस सीट पर भाजपा ने 4 बार के सांसद निहालचंद मेघवाल की जगह पर प्रियंका को टिकट दिया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है, कि क्या प्रियंका कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप इंदौरा को मात दे पाएंगीं, या फिर कांग्रेस, बीजेपी के इस कदम का फायदा उठा लेगी?

सियासी गलियारों में चर्चा है कि महिला चेहरा होने की वजह से बीजेपी ने प्रियंका बैलान को टिकट दिया. साथ ही बीजेपी इस सीट पर नए चेहरे को उतराना चाहती थी.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
प्रदेशभर में 14 जून को नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, 29 मई तक किए जा सकेंगे आवेदन, 19 जिलों में बनाए जाएंगे एग्जाम सेंटर | मुंबई में CSMT पर लोकल ट्रेन पटरी से उतरी, हार्बर लाइन सेवाएं बाधित | देहरादून में भीषण अग्निकांड, एक साथ 22 झोपड़ियां जलकर हुई खाक, पांच गैस सिलेंडर भी फटे | राहुल गांधी 6 मई को झाबुआ,7 मई को बड़वानी आएंगे: थर्ड फेज में कांग्रेस लीडरशिप के दौरे बढ़े | जयपुर की किन्नर नीमकाथाना में लहूलुहान हालत में मिली: प्राइवेट पार्ट लकड़ी से डैमेज किया गया, दो दोस्तों के साथ घूमने निकली थी | हूतियों के हमले वाले जहाज पर पहुंची भारतीय नौसेना: हेलिकॉप्टर से एरियल रैकी भी की, कहा- 22 भारतीय समेत सभी 30 क्रू मेंबर सेफ | छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा, 9 की मौत: खड़े ट्रक में जा घुसी पिकअप, मरने वालों में 5 महिलाएं और 3 बच्चों में 2 जुड़वा बहनें | SI ने नशे में बाइक-ऑटो को मारी टक्कर, लोगों को खदेड़ने 3 थानों की फोर्स बुलाई | कर्नाटक का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल: सैकड़ों ​वीडियो मिले, दावा- महिलाएं रोती रहीं, देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल शूट करते रहे, FIR दर्ज | हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर कार और बाइक जोरदार टक्कर हुई. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई |